सरकारी कैटल पाउंड फलाही के सुचारु संचालन के लिए संस्थाओं व दानी सज्जनों का अहम योगदान: रियात

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कैटल पाउंड फलाही के साथ ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं व दानी सज्जनों को जोड़ा जाए ताकि इसका और बेहतर तरीके से संचालन किया जा सके। यह विचार डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज जिला पशु भलाई सोसायटी की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों के साथ चर्चा कर उन्हें कैटल पाउंड के और अच्छे तरीके से संचालन संबंधी सुझाव भी मांगे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कैटल पाउंड में संसाधनों की कमी को पूरा करने के साथ-साथ यह स्थान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वहां मगनरेगा के सहयोग से एक पार्क व झील भी बनाई जाएगी। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वहां पर पशुओं के चारे के लिए तुड़ी लगातार उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान सामाजिक संस्था व दानी सज्जनों की ओर से कैटल पाउंड को दिए जा रहे सहयोग की डिप्टी कमिश्नर ने प्रशंसा की।

अपनीत रियात ने कहा कि फलाही स्थित इस कैटल पाउंड में हम बीमार व घायल पशुओं को पहल के आधार पर लेते हैं और उनके लिए यहां पर आई.सी.यू भी बनाया गया है, इस लिए अगर कोई संस्था या दानी सज्जन पशुओं के लिए दवाईयां दान करना चाहता है तो वह नोडल अधिकारी से संपर्क कर दवाईयां दे सकता है। उन्होंने कहा कि कैटल पाउंड का विकास जन सहयोग से ही संभव हो सकता है, इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएं और गौवंश की सेवा कर यथासंभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं व दानी सज्जनों का इसमें योगदान बहुत जरुरी है। उन्होंने पशु पालकों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पशुओं को सडक़ों पर लावारिस न छोड़ें, क्योंकि यह अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। उन्होंने शहर के अन्य गौ सेवकों को भी कैटल पाउंड के विकास के लिए यथा संभव योगदान का आह्वान किया।

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डा. अमरजीत सिंह, जिला विकास व पंचायत अधिकारी श्री सर्बजीत सिंह बैंस, नोडल अधिकारी सरकारी कैटल पाउंड फलाही डा. मनमोहन सिंह दर्दी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व पशु भलाई कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here