एस.डी.एम. ने जाना बच्चियों का हाल, शिक्षा अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्सी बजीद में गर्म दाल गिरने से घायल हुई छात्राओं का हाल जानने के लिए एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने सिविल अस्पताल पहुंचकर बच्चियों व उनके अबिभावकों से भेंट की व हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी से फोन पर बात की और उन्हें इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

Advertisements

एस.डी.एम. ने शिक्षा अधिकारी से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कल की घटना संबंधी उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी गई। एस.डी.एम. सरीन ने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का सारा ईलाज प्रशासन की तरफ से करवाया जाएगा तथा अगर जरुरत पड़ी तो वह बच्चों का ईलाज अपनी तरफ से भी करवाएंगे, भले ही इस पर कितना भी खर्च क्यों न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here