सरकारी स्कूल ढोलबाहा में पोस्टर मेकिंग और स्पीकिंग की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब हर महीने के पहले बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “साइबर जागरुकता (जागरूकता) दिवस” ​​​​अभियान के रूप में मनाने जा रहा है, जिसमें सभी छात्रों को साइबर से परिचित कराया जाएगा। महीने के पहले बुधवार को सभी कक्षाओं (6वीं से 12वीं) के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी संबंध में  आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा में पोस्टर मेकिंग और स्पीकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रिया डडवाल प्रथम हरमन द्वितीय और रोहित कुमार तीसरे स्थान पर आया।

Advertisements

स्पीकिंग मुकाबले में इंदरप्रीत तखी प्रथम,नीति द्वितीय तथा संजना तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर बोलते कार्यकारी प्रिंसिपल अमनदीप धामी ने कंप्यूटर फैकल्टी विपिन कुमार, मधुबाला और संदीप कौर को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी, और उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं आने वाले पीढ़ी को साइबर क्राइम और पैसे से संबंधित होने वाले फ्रॉड के बारे में सचेत करने के लिए कारगर साबित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here