आउटसोर्स मुलाजिमों की संख्या के हिसाब से पोस्टें बनाकर उन्हें पक्का करे सरकार: फैडरेशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई मजदूर फैडरेशन पंजाब, होशियारपुर की तरफ से नगर निगम मेयर, कमिशनर एवं सहायक कमिशनर को अलग-अलग ब्राचों में कार्यरत आउटसोर्स मुलाजिमों की संख्या के बराबर पोस्टें क्रिएट करके उन्हें रेगुलर करने संबंधी मांगपत्र दिया गया। इस मौके पर चेयरमैन कमल भट्टी एवं प्रधान राजा हंस ने बताया कि नगर निगम की अलग-अलग ब्रांचों जैसे ड्राइवर, माली, स्ट्रीट लाइट शाखा, ट्यूबवैल एवं फायर ब्रिगेड आदि में कर्मचारी डाटा एंट्री, इलैक्ट्रीशन, सुपरवाइजऱ, हैल्पर, पिअन-कम-हैल्पर, च्यूटबवैल अपरेटर, वाटर सप्लाई मेंटीनैंस, फायरमैन, हैल्थ ब्रांच ड्राइवर तथा कार्यालय ड्राइवर  आदि की सेवाएं निभा रहे हैं। यह कर्मचारी पिछले लंबे समय से आउटसोर्स पर काम करते आ रहे हैं।

Advertisements

इन्हें जो वेतन दिया जाता है उससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है। इसलिए जब तक सरकार द्वारा इन्हें पक्का किए जाने संबंधी प्रक्रिया अमल में नहीं लाई जाती तब तक इनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि फैडरेशन द्वारा काफी समय से कर्मियों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है तथा कर्मचारियों की सेवाओं को देखते हुए इनकी मौजूदा संख्या के अनुसार पोस्टें बनाई जाएं और इन्हें रेगुलर किया जाए। फैडरेशन की तरफ से यह मांगपत्र उन्होंने मेयर सुरिंदर कुमार एवं सहायक कमिशनर संदीप तिवारी को सौंपा।

इस दौरान उन्होंने कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर हाउस की बैठक में विचार करके सरकार के पास स्वीकृत्ति के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर ड्राइवर यूनियन के प्रधान आशू बत्तरा, मेंटीनैंस यूनियन प्रधान राकेश सिद्धू, माली यूनियन के प्रधान गगनदीप, इलैक्ट्रीशन प्रधान अजय कुमार, बेलदार प्रधान राकेश कुमार, सीवरमैन नरेश कुमार बब्बू, दफतरी सेवादार रोहित गिल, डाटा एंट्री प्रधान इंदरजीत सिंह, ट्यूबवैल प्रधान अनिल गिल, दलीप कुमार, कार्यालय क्लर्क प्रधान सोनू कौंडल, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार लड्डू, चेयरमैन सन्नी लहौरा, हरदीप सिंह सोढी, राकेश कुमार, जसपाल सिंह गोल्डी, निशांत कैंथ, नाथ राम, सुमित शर्मा, राम कुमार, बलबीर सिंह, कमल, प्रदीप कुमार, रोहित हंस एवं अमन सहोता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here