सुरेंद्र शर्मा ने अपने परिवारिक सदस्यों के साथ निशुल्क डिस्पेंसरी के लिए की दवाइयां भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब की एक विशेष बैठक रघुनाथ मंदिर में मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में हुई | इस दौरान मंडल द्वारा स्थानीय रघुनाथ मंदिर हरियाणा रोड पर चलाई जा रही निशुल्क डिस्पेंसरी के लिए सुरेंद्र शर्मा ने अपने परिवारिक सदस्यों के साथ दवाइयां भेंट की | इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल निशुल्क डिस्पेंसरी चलाकर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रहा है | इसलिए हर एक समर्थ लोगों को इसकी सहायता के लिए आगे आना चाहिए | जो लोग बाजार से महंगी दवाई नहीं खरीद पाते तथा अपना महंगा इलाज नहीं करवा पाते उनके लिए यह डिस्पेंसरी एक वरदान है |

Advertisements

इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार काम कर रहा है | उन्होंने कहा कि भगवान धनवंतरी जी के आशीर्वाद से यह निशुल्क डिस्पेंसरी पिछले 3 साल से अधिक समय से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है | उन्होंने कहा कि इसके लिए मंडल के सदस्य तथा समाज सेवक मिलकर ही दवाइयों का प्रबंध करते हैं | इस मौके पर वेदांता शर्मा,सुमेश शर्मा, बलवीर सिंह लुधियाना,जोगिंदर सिंह आनंदपुर साहब, नम्रता खन्ना नवांशहर,परमजीत फगवाड़ा, हरविंदर सिंह, वैद्य धर्मेंद्र, रामजी दास,दीपक ठाकुर, इंदरजीत कौर, इकबाल सिंह मठारू, हरभजन सिंह,अजय कुमार, रविंदर कुमार बाबा निरंजन दास भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here