राजस्थान में हिन्दु आस्थाओं को धवस्त करने का कांग्रेस को चुकाना पड़ेगा खामियाजा: भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व मंत्री तीक्षण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्विनी गैंद, यशपाल शर्मा, रकेश सूरी, राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा अलवर के 300 से ज्यादा साल पुराने मंदिर को तोडऩे तथा उसके बाद गऊशाला को धवस्त करके गऊमाता की तपती गर्मियों में जंगलों में भूखे प्यासे छोडऩे की घोर निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों से ऐसी ही अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरु से ही सेकुलिजम के नाम पर हिन्दुओं का दमन करती आई है तथा हिन्दु आस्थाओं की धवस्त कर रही है।

Advertisements

राजस्थान की मौजूदा घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भेदभाव की नीति अपनाते हुए केवल हिन्दुओं के मंदिर और गऊशाला को अपना निशाना बनाया इस बात की पुष्टि दिल्ली के जहागीरपुर प्रकरण से भी होती है जहां पर बंगलादेशियों और रोहिंग्यों के नजायज अतिक्रमण को सरकार तोडऩे के प्रयासों के खिलाफ कांग्रेस ने अपने वकील खड़े करके अतिक्रमण हटाने की कारवाई को स्टे करवा लिया। भाजपा नेताआं ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में लगाई जा रही हिन्दु आस्थाओं को चोट का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा क्योंकि अब हिन्दु समाज जाग्रति हो रहा है और कांग्रेस के काले मंसूबे समझ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here