उप जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा तरलोचन सिंह द्वारा जिले के एलिमेंट्री स्कूल पुरहीरा , रहीमपुर, मरनाइंया खुर्द, अहराना कला  स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में भी बच्चों से सवाल किए। जिस पर एक दो सवालों को छोड़कर बच्चों ने सही जवाब दिए। इस पर शिक्षा अधिकारी ने उनको शाबासी देते हुए प्रोत्साहित किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी तरलोचन सिंह वीरवार सुबह 7.45 बजे स्कूल में पहुंचे और सुबह की सभा में बच्चों को संबोधन किया।उन्होंने स्कूल का हाजिरी रजिस्टर देखा।

Advertisements

कक्षाओं में उन्होंने बच्चों से हिंदी व इंग्लिश की किताबें पढ़वाई।कुछ बच्चों ने सवालों के जवाब नहीं दिए तो कुछ ने सभी सवालों के जवाब दिए। इस पर अधिकारी ने उन्हें ज्यादा मेहनत करने को कहा। उसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को दी गई  किताबों का  रिकॉर्ड चेक किया और जिन स्कूलों ने ई पंजाब पोर्टल पर किताबों की अपलोडिंग नहीं की थी उसका कड़ा संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों की डायरी भी देखी।  उन्होंने अध्यापकों को पोस्टर, बैनर एवं वॉलपेटिंग आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए।इस मौके उप जिला शिक्षा अफसर तरलोचन सिंह ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि अच्छी किताबें ही हमारा अच्छा जीवन बनातीं हैं। इसलिए विद्यार्थियों को किताबों के साथ प्यार करना चाहिए और उनको पढ़ कर जीवन की जांच सीखनी चाहिए। इस अवसर पर सहायक वरुण जैन भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here