बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा: लिंग निर्धारण टैस्ट करते हुए डाक्टर पकड़ा, पूर्व महिला सरपंच सहित 5 पर मामला दर्ज

होशियारपुर/तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। लिंग निर्धारण टैस्ट को रोकने के लिए पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाई गई स्पैशल टीम की तरफ से होशियारपुर की सिविल सर्जन डा. रेनू सूद की अगुवाई में तलवाड़ा में बी.बी.एम.बी. अस्पताल में छापामारी करते हुए एक डाक्टर को लिंग निर्धारित टैस्ट करते हुए रंगे हाथों काबू किया। इस मामले में एक पूर्व महिला सरपंच सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए स्पीड नेटवर्क के डायरैक्टर रमेश दत्त ने बताया कि विभाग को इस बात की जानकारी मिल रही थी कि हिमाचल के साथ सटे तलवाड़ा क्षेत्र में लिंग निर्धारण संबंधी टैस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बात की पूरी जानकारी हासिल करने उपरांत एक नकली ग्राहक को 30 हजार 500 रुपये देकर भेजा गया। नकली ग्राहक का संपर्क गांव रजवाल में स्थित एक क्लीनिक की ए.एन.एम. एवं पूर्व महिला सरपंच वंदना देनी पत्नी अश्विनी कुमार के साथ हुआ। लिंग निर्धारण संबंधी दोनों में 20 हजार 500 रुपये में भ्रूण का लिंग बताने संबंधी सौदा तय हुआ। वंदना देवी ग्राहक को अपनी स्कूटी पर बिठाकर बी.बी.एम.बी. अस्पताल ले आई। यहां पर डा. गुरदीप सिंह को टीम ने उनके साथियों सहित लिंग टैस्ट करते हुए पकड़ लिया। इस दौरान टीम ने स्कैन मशीन को सील कर दिया।

इस संबंधी और जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. रेनू सूद ने बताया कि तलाशी लेने पर डा. गुरदीप सिंह की जेब से 35 सौ रुपये नकद बरामद हुए, जोकि विभाग द्वारा दिए गए नोटों से मेल खा रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम ने 6 लोगों के गिरोह को पकड़ा है। जिसमें गांव रजवाल की पूर्व महिला सरपंच वंदना देवी, बी.बी.एम.बी. के डा. गुरदीप सिंह, प्राइमरी हेल्थ सेंटर भोल कलोता में तैनात आशा देवी, डेनीयल मसीह गुरदासपुर, जैसम मसीह के खिलाफ तलवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वंदना देवी एवं आशा देवी पैसों का लेनदेन करती थी और अस्पताल लेकर आती थी। इस संबंध में जब बी.बी.एम.बी. अस्पताल की इंचार्ज पी.एम.ओ. डा. रश्मी चड्ढा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है। डां. टीम में एम.ओ. हाजीपुर मनोज मेहता, जिला परिवार नियोजन अधिकारी डा. सुखविंदर सिंह नवांशहर, डी.ए. लीगल राजिंदर सिंह, अभय मोहन तथा तलवाड़ा पुलिस शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here