प्रकृति का संरक्षण करना उसका पूजन करने के समान: पार्षद मेहरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर वार्ड 4 मोहल्ला नारायण नगर संत सुक्की चोई मार्ग पर अर्पण वैल्फेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण मुहिम की शुरुआत की गई। पौधरोपण करते पार्षद अशोक मेहरा ने कहा कि आज से नहीं बल्कि प्राचीन समय से हमारे देश में पर्यावरण का बहुत महत्व रहा है क्योंकि प्रकृति का संरक्षण करना मतलब उसका पूजन करने के समान होता है तथा वर्तमान में जीवन को बनाए रखने के लिए पर्यावरण की संभाल रखना अति आवश्यक है।

Advertisements

सोसायटी प्रधान कंचन विशिष्ट मेहरा ने कहा कि संत सुक्की चोई आश्रम जहां दूर-दूर से भक्तजन भगवान तथा संतों का आशीर्वाद लेने इस धार्मिक स्थल पर आते हैं। जिसे देखते हुऐ अर्पण वैल्फेयर सोसायटी ने इस मार्ग को हरा भरा तथा सुंदर बनाने के लिए अनेकों पौधे लगाने का तथा संभालने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है तथा आने वाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाकर उसकी संभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर सोसाइटी मेंबर नीना कुमरा, दीपिका मेहरा, अंबिका शर्मा, निर्मल कौर, सुरिंदर कौर तथा राकेश शर्मा, दीपक सैनी, नवल किशोर, विधीचंद, सोनू राम, सीबा आदि मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here