विधायक डा. राज कुमार ने गांव राजपुर भाईया में धर्मशाला का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार अपने हलके के गांवों में विकास करवाने के साथ-साथ खुद वहां जाकर उनका जायजा लेते हैं और किसी भी प्रकार की कमी आने पर उसे तुरंत दूर करवाते हैं। इसी कड़ी के तहत वह गांव राजपुर भाईयां पहुंचे और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने गांव में बन रही धर्मशाला, जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है का भी उद्घाटन किया। धर्मशाला के बनने से गांव निवासियों को काफी सहूलत मिलेगी। इसके अलावा जल्द ही शमशानघाट का कार्य भी शुरु होने जा रहा है। गौरतलब है कि गांव की यह धर्मशाला करीब 5 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई है और गांव के विकास के लिए डा. राज द्वारा 60 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई है। इस अवसर पर डा. राज ने कहा कि उन्हें खुशी मिलती है कि जनता ने जिस कार्य के लिए उन पर विश्वास जताया था, वह इलाके में विकास कार्य करवाकर उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हर गांव खुशहाल हो तथा वहां हर सहूलत मुहैया हो, इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं तथा करते रहेंगे। डा. राज ने कहा कि गांव में धर्मशाला बनने से गांव निवासियों को काफी लाभ मिलेगा तता इसके साथ ही अन्य कार्यों के पूर्ण होने से गांव की काफी समस्याएं हल होंगी। इस अवसर पर गांव निवासियों ने विकास कार्यों के लिए डा. राज का धन्यवाद किया। गांव निवासियों ने कहा कि जब से पंजाब में कांग्रेस की सरकार आई है तब से शहरों के साथसाथ गांवों में भी रिकार्डतो़ कार्य हुए हैं और हो रहे हैं। इस अवसर पर मास्टर रछपाल सिंह, सुखदेव सिंह सरपंच, करनैल सिंह पंच, डा. बब्बू पंच, जसविंदर सिंह पंच, नसीब चंद, नंद लाल पूर्व सरपंच आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here