जालंधर हाइट्स की पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। जालंधर में थाना सदर की उपचौकी जालंधर हाइट्स की पुलिस ने 24 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गांव निजरां लांबड़ा निवासी अमरीक सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए जालंधर हाइट्स चौकी प्रभारी एएसआइ विक्टर मसीह ने बताया कि पुलिस गांव अलीपुर टी प्वाइंट नजदीक नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी। इतने में पुलिस की नजर सिटी साउथ की तरफ से कंधे पर प्लास्टिक का थैला रखे पैदल आ रहे व्यक्ति पर पड़ी। जो पुलिस को देख भागने लगा उसे काबू कर थैले की तलाशी लेने पर 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित शराब लेकर कहां से आया था, बताते चलें कि गत दिवस पहले इसी इलाके से 36 बोतल अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जिस मामले में पुलिस ने बलवीर कुमार उर्फ काला कादिनयांवाली को नामजद कर उसको गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Advertisements

शहर में दिन-दिहाड़े चोर झपटमार बेखौफ होकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को लाडोवाली रोड पर स्थित सहगल कालोनी में एक्टिवा सवार लुटेरे दिनदहाड़े एक युवती का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में सिमरन ने बताया कि वह लाडोवाली रोड पर जेके क्लीनिक पर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती है। दोपहर को वो खाना खाने के लिए क्लीनिक से निकली तो रास्ते में एक्टिवा सवार दो लुटेरे मोबाइल छीन फरार हो गए। उसने शोर मचाया तो कुछ लोग लुटेरों के पीछे गए लेकिन वो हाथ नहीं आए। घटना के बाद सिमरन का रो रोकर बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here