कोरियोग्राफी देख नम हुई उप जिला शिक्षा अधिकारी की आंखें

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा सेकेंडरी शिक्षा डॉक्टर गुरशरण सिंह के निर्देश पर जिला होशियारपुर से राज्य स्तर पर मिडल तथा सेकेंडरी स्कूलों की प्रतियोगिताओं के लिए जिले के प्रतिभागियों की कोरियोग्राफी स्किट तथा कोलाज मेकिंग टीमों की वीडियोग्राफी आज डीएवी स्कूल के ऑडिटोरियम में उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी धीरज विशिष्ट तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री तरलोचन सिंह की देखरेख में करवाई गई।इस मौके पर बच्चों ने अपनी कला से उपस्थिति को प्रभावित किया।जलिया वाले बाग का साका के प्रदर्शन पर जब जनरल डायर के आदेश पर अंग्रेज सिपाहियों ने फायरिंग शुरू कर निहत्थे भारतीय लोगों को मौत के घाट उतारा तो उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट की आंखें बरबस ही नम हो गई।

Advertisements

उनकी आंखों से निकले आंसू इस बात का प्रतीक थे कि भारत की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति आज भी भारत के लोग पूरी तरह से नतमस्तक हो रहे हैं।इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ ने कहा कि देशभक्ति की कोरियोग्राफी को देखकर ऐसा लगता है कि हमारी युवा पीढ़ी हजारों कुर्बानियां देकर प्राप्त हुई आजादी को संभाल कर रखने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ना ही आज के दौर में उनके पास ज्ञान की कोई कमी है,केवल उन्हें सही रास्ता दिखाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं अध्यापकों उन्हें किसी भी शक्ल में बदल सकता है।इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, प्रिंसिपल राकेश कुमार, डीआरपी रजनीश कुमार गुलियानी, मीडिया कोऑर्डिनेटर समरजीत शम्मी, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर योगेश्वर सलारिया, वरिष्ठ अध्यापक नीरज धीमान, अमित कुमार रमसा, अंकुर शर्मा, जसवीर सिंह, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here