गांव सतियाल के मैदान में अंडर-19 के फुटबॉल के फाइनल मैच आरंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह व स्पोट्र्स डीएम दलजीत सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार जोन बी.एम. हेम राज जोन सचिव जस्वीर सिंह, संदीप कुमार और सतवीर सिंह, हरदीप सिंह की अगुवाई में नैशनल स्पोर्ट्स डे पर गांव सतियाल के मैदान में स्पोट्र्स डी.एम. दलजीत सिंह ने रिबन काट कर डीएवी सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारा के खिलाडिय़ों से परिचय करके अंडर-19 के फुटबॉल के फ़ाइनल मैच को आरंभ करवाया। इस अवसर पर नारा स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर कौर, प्रिया शर्मा पी.आई. टी, मनोज कुमार, गुरजिन्दर सिंह, बलवंत सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनायें दी।

Advertisements

ये मैच 35- 5- 35 के समय अनुसार करवाया गया, लेकिन कोई भी टीम अधिक समय देने के बावजूद भी एक दूसरे के खिलाफ गोल करने में असमर्थ रही अंत में रैफरी दोवारा पांच-पांच पैनल्टी दी गई। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारा 4-2 से विजयी रहा। स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को व अधियापकों को इस जोन स्तर के फ़ाइनल मैच अंडर-14, 17, 19 के तीनों वर्गो में जिला स्तर पर प्रवेश करने की हार्दिक बधाई दी। गांव सतियाल के लोगों द्वारा व नारा स्कूल के विद्यार्थियों ने नारा स्कूल की टीम की हौंसला अफजाई में मैदान में पटाखे चला कर ख़ुशी मनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here