दलितों पर बढ़ रहे जुल्म भाजपा के अंत के संकेत: दिनेश पप्पू

bsp

होशियारपुर। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा हल्का होशियारपुर के सचिव एवं विधानसभा इंचार्ज दिनेश कुमार पप्पू की अगुवाई में हरियाणा सरकार का पुतला जलाया गया व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर दिनेश पप्पू ने कहा कि हरियाणा राज्य में एक गरीब दलित परिवार को सक्षम परिवार द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच करके पैट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें दो छोटे मासूम बच्चे मारे गए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा की सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी दलितों पर हो रहे जुलमों संबंधी कुछ भी नहीं बोल रहे। दिनेश पप्पू ने कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी है गरीबों व दलितों पर हर रोज अत्याचार की घटनाओं की खबरें आ रही हैं, पर हरियाणा सरकार कुंभकरणी नींद सो रही है। बसपा नि अत्याचारों की सख्त आलोचना करती है। इन स्थितियों में हरियाणा सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति राज लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपये का मुावजा दिया जाना चाहिए। बसपा नेताओं ने कहा कि दलितों-गरीबों पर जुल्मों में बढ़ोतरी भाजपा के अंत के संकेत हैं। आज पूरे देश में रोष की लहर है और देश की जनता आर.एस.एस. व भाजपा के अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर ओंकार सिंह झम्मट, पवन कुमार, राजपाल सिंह, रंधावा सिंह, मनोज कुमार, रजत, संजीव कुमार लाडी, राज कुमार वोहरा सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here