पन्नू ने पनसप व पुरी ने पंजाब स्टेट फारेस्ट डिवैल्पमैंट कोरपरेशन के चेयरमैन का पद संभाला

चंडीगढ़( द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट सिविल सप्लाईज़ कोरपरोशन (पनसप) के नये चेयरमैन के तौर पर बलबीर सिंह पन्नू ने आज स्थानीय सैक्टर-34 में पनसप के दफ़्तर में राज्य के ख़ाद्य, सिविल सप्लाई, उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की हाज़िरी में पद संभाल लिया। इस मौके पर लाल चंद कटारूचक्क और कुलदीप सिंह धालीवाल ने नये चेयरमैन को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और विश्वास प्रकटाया कि उनके नेतृत्व में पनसप की तरफ से सफलता के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। 

Advertisements

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान बलबीर सिंह पन्नू ने आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान का धन्यवाद करते हुये कहा कि दोनों नेताओं की तरफ से उन पर विश्वास प्रकटाते हुए जो ज़िम्मेदारी उनको सौंपी गई है, उसे वह पूरी तन-मन से निभाएंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह विभाग किसानों की भलाई से जुड़ा हुआ है और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों की भलाई हेतु हर संभव प्रयास किया जाये क्योंकि किसानी पंजाब की आर्थिकता की रीढ़ की हड्डी है। इसके इलावा मोहाली के सैक्टर-68 स्थित वन कंपलैक्स में राकेश पुरी ने वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की मौजूदगी में पंजाब स्टेट फारेस्ट डिवैल्पमैंट कोरपेरेशन लिमटिड के चेयरमैन का पद संभाला। इस मौके पर राकेश पुरी ने विभागीय योजनाओं को पूरे तन-मन से पूरा करने का प्रण लिया। इस मौके पर पनसप के एम.डी. अमृत कौर गिल और प्रमुख मुख्य वनपाल रमा कांत मिश्रा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here