प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में, देश के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता की विशेषताओं की गूंज: परषोतम पासी

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद से भारत के विकास का अनुभव पथप्रवर्तक नीतियों से तय हुआ और इस तरह भारत के पारंपरिक विकास मॉडल की पुनर्व्याख्या को गति मिली।पिछले आठ सालों में मोदी सरकार ने कई असरदार फैसले लिए और ऐसी नीतियां बनाईं जिसका भारत में न्यायोचित,व्यापक और सतत विकास को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा। मैं भारत के इस शासन को नए भारत के निर्माण के सफर के तौर पर देखता हूं।एक मजबूत,सक्षम और आत्मनिर्भर भारत।यह बातें भाजपा जालंधर साऊथ के प्रभारी व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य परषोतम पासी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।पासी ने कहा कि कोविड महामारी जैसी बाधाओं के बावजूद यह अवधि प्रधानमंत्री के नए भारत के निर्माण को लेकर उनके अटल और अडिग लक्ष्य केंद्रित यात्रा के लिए याद की जाएगी।वर्ष 2020 में महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में ले लिया था।

Advertisements

दुनिया की अर्थव्यवस्था पर काले बादल मंडरा रहे थे,चारों तरफ भयावह मंजर था और कुछ भी निश्चित नहीं था।उस वक्त बस सभी के ज़ेहन में एक ही सवाल था, निराशा के बादल कब छंटेगे और उम्मीद का सूरज कब निकलेगा ? दुनिया पर एक अकल्पनीय चिकित्सकीय आपातकाल छा गया था जो पूरी दुनिया को लीलने को आतुर था।इस वजह से जिंदगी और आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुए। अलग-अलग क्षेत्रों और उद्योगों को अलग-अलग समाधान की जरूरत थी।अलग-अलग उद्योगों को अलग-अलग समर्थन प्रणालियों की ज़रूरत थी।यह बिल्कुल वैसा ही था जैसे किसी जटिल इंजीनियरिंग उपकरण को शुरू करना हो।परषोतम पासी ने कहा कि अब,भारत किसी भी वैश्विक महाशक्ति के आगे झुके बिना, साहसपूर्वक और स्वतंत्र रूप से अपनी बात रखने में सक्षम है।संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सबसे अधिक देखे जाने वाले और मांग वाले भाषणों में से एक है जो भारत के बढ़ते वैश्विक कद को दिखलाता है।प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को न केवल भारत में,बल्कि दुनिया भर में, देश के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता की विशेषताओं की गूंज के तौर पर चिह्नित किया गया है,जो आधुनिक विश्व इतिहास में भारतीय युग के उद्भव का मार्ग प्रशस्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here