नायब तहसीलदार भर्ती के घोटाले की जांच सीबीआई से हो: भाजपा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिंदु सैनी, मोहिंदर पाल सैनी, यशपाल शर्मा आदि द्वारा जारी प्रैस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान नौकरियां देने में पारदर्शिता तथा ईमानदारी की शेखियां भंगार ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे तथा ऐसे फिजूल विज्ञापनों पर करोड़ों रुपया भी खर्च किया जा रहा है। जबकि स्थिति इससे बिल्कुल उल्ट है। भाजपा नेताओं ने कहा कि हाल ही में हुई नायब तहसीलदारों की भर्ती में यह सिद्ध हो गया है कि नायब तहसीलदार की भर्तियां बिल्कुल भी मेरिट के आधार पर नहीं की गई।

Advertisements

नायब तहसीलदार भर्ती में केवल लिखती टेस्ट ही लिया गया तथा पेपर लीक ना होने के लिए कोई सावधानी नहीं बरती गई तथा एक्साइज इंस्पेक्टर व क्लर्क आदि जैसी छोटी नौकरियों में पूरी तरह फेल होने वाले उम्मीदवारों को नायब तहसीलदार की परीक्षा में टॉप मेरिट पर दिखाया जाना तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने क्षेत्र से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को टॉप मेरिट पर दिखाना अपने-आप में ही इस भर्ती में बहुत बड़े घोटाले की पुष्टि करता है। इस मौके पर श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि जैसे “हाथी के दांत खाने के और व दिखाने के और होते हैं” वैसे ही भगवंत मान सरकार की कथनी तथा करनी में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआती दौर में ही इस सरकार द्वारा किए जाने वाली भर्तियों में घोटाले होने शुरू हो गए हैं तो बाद में क्या होगा यह तो भगवान ही जाने। इस मौके पर परमिदंर बजाज, योगेश शर्मा, रमनप्रीत सैनी,अंकित नैय्यर, करन मेहता, बीके शर्मा, दीक्षांत ठाकुर, विकास आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here