छोटे दुकानदारों के बारे में भी सोचे पंजाब सरकारः अशवनी गैंद 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले त्योहारों के बारे में चर्चा की गई कि दीवाली और गुरूपर्व का त्योहार हर वर्ग द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है और दीवाली पर्व जो कि पटाके चलाने के लिए विशेष तौर पर मशहूर है और प्रशासन द्वारा पटाके चलाने के लिए लाईसैंस जारी किये जाते हैं और जिन के लाईसैंस नही निकलते उनके साल भर से रखी उम्मीद पर पानी फेर दिया जाता है क्योंकि ज्यादतर लोग पूरे साल इन दिनों का इन्तज़ार करते रहते हैं।

Advertisements

इन बातों को ध्यान में रखते हुये पंजाब सरकार एवं जि़ला प्रशासन-होशियारपुर से अपील है कि यह छोटे दुकानदार  जिन की रोज़ी रोटी इन त्योहारों की उम्मीद पर चलती है और पिछले 2-3 साल से कोरोना की मार झेल रहे हैं और घर चलाना मुश्किल हो रहा है, को बिना लाईसैंस पटाके लगाने की इज़ाज़त दी जाये ताकि सभी व्यापारी वर्ग एक तरह से त्योहारों को मना सके। इसके साथ-साथ होशियारपुर से विधायक एवं पंजाब सरकार में कैबिनेट मन्त्री श्री ब्रहमशंकर जिम्पा से अपील है कि कृप्या इन छोटे दुकानदारों को ऐसा करने की इज़ाजत दिलवायें। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जतिन्दर शर्मा, अमन सेठी, नीरज गैंद, सुभाष नैयर, अजय जोशी, अवतार सिंह, लक्की चोपड़ा, शिवम गैंद, भुल्लर, मनदीप खुल्लर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here