विधान सभा स्पीकर द्वारा मुख्यमंत्री को नहरों को पक्का करने के मामले पर फरीदकोट निवासियों की चिंताएं विचारने की अपील

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने नहरों को पक्का करने से वातावरण को हो रहे नुकसान के सम्बन्ध में फरीदकोट की अलग-अलग संस्थाओं की चिंताओं संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अवगत करवाया और उनको इन चिंताओं का हल करने की अपील की। सोसायटी फार इकालोजीकल एंड इनवायरमैंट रिसोर्स फरीदकोट और जल जीवन बचाओ मोर्चा और दूसरे लोगों की तरफ से नहरें पक्का करने से वृक्षों को हो रहे नुकसान का मुद्दा पिछले दिनों विधान सभा स्पीकर के समक्ष उठाया गया, जिस पर उनकी तरफ से आज मुख्यमंत्री को इस मसले का हल करने की विनती की गई।

Advertisements

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाली और वातावरण को बचाने के लिए फरीदकोट इलाके के लोगों की तरफ से राजस्थान फीडर और सरहिन्द फीडर नहरों की पटड़ियों पर वृक्ष लगा कर और उनकी देख-रेख करके इलाके को हरा-भरा बनाया गया है। उन्होंने शंका प्रकट की कि नहरों के किनारों को कंक्रीट के साथ पक्का किया जा रहा है, जिससे पानी ज़मीन में रिसने से हट जायेगा। उन्होंने कहा कि फरीदकोट या आसपास के इलाकों में कहीं भी सेम नहीं है, जिस कारण वृक्षों को काटना सही नहीं होगा। उन्होंने अपील की कि यदि पूरी तरह काम रोका नहीं जा सकता तो भोलू वाला पुल से लेकर मचाकी मल्ल सिंह वाला के पुल तक नहर पक्की न की जाये जिससे वातावरण और मानवता को काफ़ी हद तक बचाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here