मुख्यमंत्री मान द्वारा ई-गवर्नेंस को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार ने आशीर्वाद स्कीम सम्बन्धी पोर्टल किया लॉन्च

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): राज्य की जनता को ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया करवाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपने को साकार करने के लिए एक नवीन पहल करते हुए पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद स्कीम सम्बन्धी पोर्टल शुरू कर एक अहम प्रयास किया गया है। पंजाब भवन में पोर्टल लॉन्च करते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों से सम्बन्धित सभी नवीनतम ऑनलाइन सेवाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित बनाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल एन.आई.सी. पंजाब के डिप्टी डायरैक्टर (जनरल) और एस.आई. विवेक वर्मा की टीम के सहयोग से तैयार किया है और इससे आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए योग्य लाभार्थी घर बैठकर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। आशीर्वाद स्कीम सम्बन्धी पोर्टल शुरू होने से व्यवस्था में पारदर्शिता और तेज़ी को सुनिश्चित बनाया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि नजदीकी भविष्य में ऐसी और पहलें शुरू की जाएंगी।  डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी 31 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन और ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संबंधितों को प्रशिक्षण देने के उपरांत 1 जनवरी, 2023 के बाद लाभार्थी आशीर्वाद स्कीम का लाभ लेने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।

Advertisements

गौरतलब है कि यह पोर्टल बिना उपस्थित हुए संपर्क रहित वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाएगा। यह सम्बन्धित वर्गों के साथ संपर्क करना भी आसान बनाएगा, ऐप्लीकेशन मैनेजर के ज़रिये फॉर्म भरने या ऐतराज़ों को दूर करने के लिए सीधे ईमेल या व्यक्तिगत या कॉल के द्वारा आवेदनकर्ता के साथ संपर्क कर सकेगा। इस मौके पर सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव रमेश कुमार गैंटा, डायरैक्टर सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक टी.के. गोयल, संयुक्त डायरैक्टर राज बहादुर, डिप्टी डायरैक्टर परमिन्दर सिंह गिल विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here