धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब ने राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक सम्मेलन करवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा आज सूद भवन में प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक सम्मेलन करवाया गया | इस मौके पर पूर्व सांसद कमल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए | जबकि चब्बेवाल से विधायक डॉक्टर राजकुमार चब्बेवाल, कांग्रेस नेता डॉक्टर कुलदीप नंदा, डॉक्टर बलविंदर वालिया, तिलक राज गुप्ता डॉ नवनीत कपूर, डॉ आशीष कपूर, महंत वीर प्रकाश, संत बाबा हरकिशन सोडी तथा बाबा निरंजन दास विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए| इस मौके पर भामेश्वरी ट्रस्ट की प्रमुख विनोद बहन  जी ने आए हुए प्रदेशभर के वैद्य को अपना आशीर्वाद दिया |

Advertisements

इस मौके पर पूर्व सांसद कमल चौधरी ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का कोई मुकाबला नहीं है | यह प्रणाली रोग को जड़ से खत्म करती है और कम खर्चीली है | सरकार को आयुर्वेद की संभाल के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए | उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की सेवा में वैद्य लोग हर समय उपस्थित रहते हैं तथा उन्हें बहुत कम पैसों में बढ़िया इलाज उनके घरों के करीब ही प्रदान करते हैं | उन्होंने कहा कि वैद्य लोग पीढ़ी दर पीढ़ी अपने माता-पिता से इस विद्या को सीख कर समाज की जो सेवा कर रहे हैं उनको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता | उन्होंने कहा कि जहां पर दूसरी चिकित्सा प्रणाली लोगों की पहुंच में नहीं होती वहां पर आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली लोगों के लिए एक वरदान बन कर सामने आती है | उन्होंने सभी  वैद्य को भगवान धन्वंतरि जी के जन्म उत्सव की बधाई दी |

इस मौके पर मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनके मंडल का एकमात्र उद्देश्य आयुर्वेद का प्रचार व प्रसार करना है | इसी के चलते वह साल भर में 2 दर्जन के करीब निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाते हैं | लेकिन दुख की बात है कि आज भी सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में काम करने वाले वैद्य लोगों की अनदेखी कर रही है | जो लोग लंबे समय से इस चिकित्सा प्रणाली में प्रैक्टिस कर रहे हैं उन्हें पंजाब में काम करने की आजादी देनी चाहिए और विशेष प्रयास करके उन्हें इनलिस्ट किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भगवान धनवंतरी जी का दिया हुआ प्रसाद है जिससे करोड़ों लोग आज तक रोग मुक्त हो चुके हैं | उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरी प्रणालियों से निराश हो जाते हैं उनका भी आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली सहारा बनती है | उन्होंने प्रदेशभर से आए हुए वैद्य का आभार व्यक्त किया | सम्मेलन के दौरान विधायक राजकुमार चब्बेवाल ने भी मंडल के सदस्यों द्वारा आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की | इस मौके पर  विनोद बहन जी, पूर्व सांसद कमल चौधरी, विधायक डॉक्टर राजकुमार चब्बेवाल, डॉक्टर बलविंदर बालिया तथा सुमन कुमार सूद ने मंडल का सोविनियर भी रिलीज किया | इस मौके पर वैद्य राम जी धर्मेंद्र कुमार दीपक कुमार बलजिंदर राम हरविंदर सिंह गुरमेज राम सुखविंदर समरा हरदेवल सिंह निर्मल लोई राजेश कुमार चंद्रशेखर इंद्रजीत कौर चमन लाल नवजोत पूरी फकीरचंद आदि भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here