काहिरा में वर्ल्ड  कराटे प्रीमियर लीग में ऑफिशिएट करेंगे पंजाब के कराटे कोच जगमोहन विज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और इंटरनेशनल रेफरी शिहान जगमोहन विज को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में कैरो (काहिरा) में आयोजित होने वाली डब्लू के एफ कराटे वन प्रीमियर लीग में ऑफिसिएटिंग करने के लिए चुना गया है । मिस्र (इजिप्ट) में 27 से 29 जनवरी तक होने वाली इस कराटे प्रतियोगिता में भारत में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और एशियन कराटे फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है कराटे की  नेशनल फेडरेशन , कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ऑफिशिएटिंग के लिए चुने गए जगमोहन विज उत्तर  और मध्य भारत से चुने गए एकमात्र रेफरी हैं जो इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

Advertisements

वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से सर्टिफाइड जज ए और भारत के श्रेष्ठ रेफरीस में शुमार किए जाते जगमोहन  इससे पहले भी एशिया , नॉर्थ अमेरिका और यूरोप महाद्वीप के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर चुके हैं । कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ी के रूप में पदक जीतकर भारत का नाम गौरवान्वित कर चुके जगमोहन विज एक खिलाड़ी,  कोच और रेफरी के रूप में अपना विशेष स्थान रखते हैं । इस वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग में 100 से ज्यादा देशों के लगभग  150 रेफरी और 700 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में विश्व कराटे में पहले 32 स्थानों पर रहने वाले सीडिड खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here