बंगाल के डाक्टरों के पक्ष में उठाई आवाज, टांडा के डाक्टरों ने की हड़ताल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पश्चिम बंगाल में डाक्टरों पर हुए जान लेवा हमले के बाद डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर हुई देश व्यापी हड़ताल के तहत इंडियन मैडीकल एसोसिएशन की टांडा ब्रांच की बैठक डा. डी.एल. बडवाल की अगुवाई में हुई। इस संबंध में टांडा के डाक्टरों ने भी हड़ताल की जिसमे टांडा के सभी अस्पतालों से जुड़े डाक्टरों ने कोलकता में प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक दिन काम का बहिष्कार किया।

Advertisements

इस मौके पर डा. बडवाल ने बताया कि अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र ओ.पी.डी., नियमित ओटी सेवाएं पूरी तरह से कल 18 जून सुबह तक बंद रहेंगी। उन्होंने कहा की डाक्टरों में देश भर में उचित सुरक्षा मिले और सभी अस्पताल में सशस्त्र पुलिस बल तैनात हों।

बंगाल में डाक्टरों पर हमले की निंन्दा करने वालो में डा. केवल सिंह, डा. रंजीत सिंह, डा. प्रीत महिंदर सिंह, डा. अशोक रेखी, डा. नछत्तर सिंह, डा. कर्ण सैनी, डा. राजन, डा. रुपिंदर कौर, डा. आर.के. गोयल, डा. अमित पाठक, डा. गुरजोत सिंह पाबला, डा. अंकित गोयल, डा. रोहित पाठक, डा. दविंदर, डा. कर्मजीत सिंह, डा. जतिंदर गिल, डा. मनमीत कौर, डा. सरबजीत कौर, डा. मीनू पुरी, डा. कर्णदीप ऋषि, डा. गोयल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here