स्वतंत्रता सैनानी राम सरुप पंच तत्व में विलीन, सरकारी सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

sawtantrata-senani-ram-saroop-no-more-Hoshiarpur.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश की आज़ादी में योगदान डालने वाले 97 वर्षिय स्वतंत्रता सैनानी राम सरुप का आज 4 अक्तूबर को पूरे सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisements

sawtantrata-senani-ram-saroop-no-more-Hoshiarpur.JPG

इस मौके पर जिलाधीश विपुल उज्ज्वल, एस.एस.पी. जे. अलनचेलियन तथा एस.डी.एम. जतिंदर जोरावर सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हरियाना रोड शमशानघाट पर पहुंच कर स्वतंत्रता सैनानी राम सरुप को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

sawtantrata-senani-ram-saroop-no-more-Hoshiarpur.JPG

इस दौरान पुलिस बल की टुकड़ी ने स्व. राम सरुप को सलामी भेंट की।

इस अवसर पर जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने राम सरुप द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्व. राम सरुप ने देश की आजादी के लिए लड़े लंबे संघर्ष में अपना जो योगदान डाला है उसे भुलाया नहीं जा सकता। आजादी के संघर्ष में वह नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के साथ रहे तथा उन्हें जर्मन में देश की आजादी के लिए सजा भी काटी। जिलाधीश व एस.एस.पी. ने उनके परिवार के साथ दुख सांझा किया तथा स्व. राम सरुप की आत्मा को प्रभु चरणों में वास की कामना की। इस अवसर पर राम सरुप के पुत्र चंद्र मोहन के अलावा अन्य पारिवारिक सदस्य और इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here