बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए की बड़ी घोषणाएं: श्याम सुंदर अग्रवाल

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया : भाजपा नेताओं श्याम सुंदर अग्रवाल ने बजट 2023 का स्वागत किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकलुभावन बजट पेश कर दिया है। बजट में किसानों से लेकर नौकरीपेशा लोगों और महिलाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम एलान किया गया, श्याम सुंदर जी ने कहा, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का आकार बढ़ा है और यह पिछले 9 साल में विश्‍व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यस्‍था बन गई है। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन में सदस्‍यों की संख्‍या दोगुनी से अधिक होकर 27 करोड़ तक पहुंच गई है। वर्ष 2022 में यूपीआई के माध्‍यम से 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 करोड़ डिजिटल भुगतान किए गए हैं।स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.7 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए हैं।

Advertisements

उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 9.6 करोड़ एलपीजी कनेक्‍शन दिये गए।102 करोड़ लोगों को लक्षित करते हुए कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 220 करोड़ से पार। श्याम सुंदर जी ने कहा कि अगर किसानों की बात की जाए तोसरकार अगले तीन वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करेगी और उनकी सहायता करेगी। इसके लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर वितरित सूक्ष्‍म उर्वरक और कीट नाशक विनिर्माण नेटवर्क तैयार करते हुए 10,000 बायो-इनपुट रिसोर्स केन्‍द्र स्‍थापित किए जाएंगे। श्याम सुंदर अग्रवाल जी ने कहा अब मैनहोल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी, मशीन से शहरों में होगी नालों की सफाई, इस बजट में देश के हर नागरिक को ध्यान में रखकर उसकी सूरत के लिए हर कदम उठाया गया , श्याम सुंदर अग्रवाल जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here