तपअस्थान बाबा सूटा साहिब गांव कोठे जट्टा में वार्षिक धार्मिक समागम आयोजित

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़)। धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती से श्री गुरु सिंह सभा (तप असथान बाबा सूटा साहिब) गांव कोठे जट्टा में सलाना धार्मिक समागम करवाया गया। इस धार्मिक समागम के दौरान लडीवार 16 श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। उपरांत कीर्तन जत्थों ने संगतों को शब्द कीर्तन से निहाल किया। इस समागम में अडवोकेट धामी प्रधान एसजीपीसी श्री अमृतसर और हल्का विधायक डा रवजोत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर अडवोकेट धामी ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर गलत और सही का अर्थ बता सके ताकि बच्चे अपनी सही दिशा में चल सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज के समय के अंदर हमारे बच्चे वेस्टर्न कल्चर की तरफ बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण वह अपने धर्म से दूर हो रहे हैं। हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हम अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही गुरु साहिबानओं की शिक्षाएं और साहिबजादो की कुर्बानियों के बारे में जागृत करें। तभी हमारे बच्चे बुरे रास्ते पर जाने से बच सकेंगे और नशो से दूर रह सकेंगे ।उन्होंने इस अवसर पर संगत को गुरु सेवाओं से जुड़ी हुई कई बातें समझाई ।समागम दौरान जिला वैद्य मंडल होशियारपुर की तरफ से मुफ्त मेडिकल कैंप भी लगवाया गया। इस अवसर पर हरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, चरणजीत सिंह, बलजीत सिंह, एडवोकेट हरदेव सिंह बैंस, कुलदीप सिंह कोठे, जगबीर सिंह, हरदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, बलवीर सिंह, गुरमीत सिंह ,रणजीत सिंह, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह,जसविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, साबी ताजपुर ,सतनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, लक्खा कोठे जट्टा, जसकरण सिंह पाली, कुलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, बिक्कर सिंह ,वरिंदर सिंह, राणा सुरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, आदि और भी कई उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here