खेलों के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के सरकारी कालेज के प्रयास सराहनीय: विधायक डा. राज

cricket-match-hoshiarpur-govt-college-spn-college-mukerian-chief0guest-MLA-dr.-Raj-Kumar-Interact-palyers.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंटर कालेज क्रिकेट टूर्नामैंट के तहत रेलवे मंडी खेल मैदान में 40-40 ओवर का मैच सरकारी कालेज होशियारपुर और एस.पी.एन. कालेज मुकेरियां के बीच खेला गया। जिसमें मुकेरियां की टीम ने विजय का ताज पहना और अगले दौर में प्रवेश पाया। इस मौके पर हल्का चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने विशेष तौर से पहुंच कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. राज कुमार का खेल मैदान में पहुंचने पर सरकारी कालेज के प्रिं. परमजीत सिंह, वाइस प्रिं. सतनाम सिंह जब्बल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रमन घई तथा चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव ने स्वागत किया।

Advertisements

cricket-match-hoshiarpur-govt-college-spn-college-mukerian-chief0guest-MLA-dr.-Raj-Kumar-Interact-palyers.jpg

एस.पी.एन. मुकेरियां ने सरकारी कालेज को हराया

cricket-match-hoshiarpur-govt-college-spn-college-mukerian-chief0guest-MLA-dr.-Raj-Kumar-Interact-palyers.jpg

खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए विधायक डा. राज कुमार ने कहा कि सरकारी कालेज विरासती कालेज है तथा पढ़ाई के साथ-साथ कालेज के विद्यार्थियों द्वारा खेलों एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन कालेज की शान को और बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सानिध्य में कालेज के खेल मैदान में काफी तरक्की हुई है और इनके प्रयासों से आज होशियारपुर का नाम क्रिकेट जगत में सुर्खियों में हैं। उन्होंने इसके लिए कालेज प्रिंसिपल और जिला क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी। इस मौके पर सरकारी कालेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here