भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया महिला दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (आरबीओ) कार्यालय होशियारपुर में क्षेेत्रीय प्रबंंधक विनय कुमार की अध्यक्षता में महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रिंसीपल टिमाटनी आहलुवालिया, श्वेता चौहान, जसप्रीत, बलजिंदर कौर, ज्योति शर्मा, सहेजली गुप्ता, गिताजली, किरन को बैंक द्वारा महिला दिवस के अवसर पर उनकी उपलब्धियों, उनके जज्बे के लिए उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आप मां, बहन, सहकर्मी और दोस्त जो बेहद मायने रखते हैं उन्हें स्पैशल मैसेज के जरिए अपने दिल में अपनी जगह बता सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने इस अवसर पर शेयर में बताया कि नारी दिवस बस एक दिवस क्यों, नारी के नाम मनाना है, हर दिन, हर पल, नारी को उत्तम मानो यह नया जमाना है। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक प्रदीप पराशर ने शायरी अंदाज में कहा कि लोग कहते है तेरा क्या अस्तित्व नारी दु:खों को दूर कर, खुशियों को विखेरे नारी। इस अवसर पर समाज सेवी रजिंदर मोदगिल, प्रदीप पराशर, बलविंदर कुमार, अश्विनी कुमार रत्न, तरसेम सिंह व प्रबंधक तथा अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here