1 अप्रैल से दूध की कीमत होगी 64 रूपए प्रति किलो

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में हलवाई यूनियन तथा डेयरी यूनियन की संयुक्त मीटिंग प्रधान सुखदेव सिंह की प्रधानगी में की गई। इस मीटिंग में पशुओं की बढ़ती कीमतों तथा पशुओं के खाने की चीज़ों जैसे कि दाना, चारा की कीमतों की बढ़ौतरी पर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद दूध की कीमतों में 6 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ौतरी करने के लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि दूध की नई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी। दूध की कीमत 59.52 से 64 रूपए प्रति किलो की जायेगी। जिसमें हलवाईयों का कमिशनर 7 प्रतिशत भी शामिल है।  

Advertisements

इस मीटिंग में चेयरमैन विजय पाल मीलू, प्रधान सुखदेव सिंह खेपड़, उप-प्रधान सुच्चा सिंह मीलू, सचिव काकू पोसवाल, कैशियर राकेश कुमार जगदीश कुमार, संदीप सोना, राकेश कुमार, पवनजीत, रमेश कुमार, जसपाल चेची, पवन कुमार चेची फतेहगढ़, भूषण कुमार मट्टू, पवन कुमार कटारिया, राजकुमार राजी, हिंमत कुमार कटारिया, ओम प्रकाश उर्फ पाशी कटारिया, सतपाल, मनजीत कुमार लाली तथा यूनियन के अन्य मैंबर मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here