मोदी के खिलाफ अपशब्दों को लेकर शिव सैनिकों ने राहुल गांधी का पुतला जलाया: मुकेश कश्यप 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। गौरव मढ़िया : शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के जिला अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी एक अहंकारी व्यक्ति हैं,जिसके कारण पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। उन्होंने हमारे देश के तेजसवी, तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरनेम मोदी को चोर कह कर समुह हिंदू समाज का अपमान किया,जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेता भारत को ना कभी मिला है और ना कभी मिलेगा।उनके द्वारा किए गए कार्य की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है लेकिन कांग्रेसी नेताओं को यह बात हजम नहीं हो रही कि भारत दिन प्रतिदिन मोदी के प्रतिनिधतिव में ताकतवर क्यों हो रहा है।  वही दूसरी और अहंकारी राहुल गांधी ने वीर सावरकर से अपनी तुलना करते हुए कहा कि मैं सावरकर नहीं गांधी हूं मैं माफी नहीं मांगूंगा। इससे उन्होंने समुह दलित समाज का अपमान किया है। जिससे पूरे भारत में राहुल गांधी के खिलाफ हर हिंदुस्तानी के मन में बेहद रोष है।

Advertisements

कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी अहंकारी नेता है उनके गांधी परिवार के अहंकार के कारण भारत में कांग्रेस का सफाया हो चुका है, कांग्रेस हमेशा ही हिंदू विरोधी पार्टी रही है और मुसलमानों का पख पूर्ति रही है। वीर सावरकर हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता थे और हिंदुत्व को प्रमोट करते थे। इसलिए आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के आदेश अनुसार पूरे भारत में शिव सैनिकों ने राहुल गांधी के पुतले जलाकर अपना रोष प्रकट किया और चेतावनी दी कि शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी और वीर सावरकर के खिलाफ किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं देगी जो भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बोलेगा उसे शिवसैनिक सबक सिखा देंगे।आज कपूरथला में शिव सैनिकों ने मॉल रोड पर इकट्ठे होकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का जोरदार सियापा किया और राहुल गांधी के पुतले जलाएं। मुकेश कश्यप ने कहा कि मोदी हमारे हिंदुस्तान की आन और शान है उनके खिलाफ किसी को बोलने नहीं दिया जाएगा। इस मौके सुनील सहगल जिला उपाध्यक्ष,शपत अली जिला युवा अध्यक्ष, परवीन कुमार सचिव, दीपक शर्मा, रिंकू, मुहमद कासिम, समीर खान, रिहान अली, हिम्मत कुमार, जय कुमार, कर्मजीत सिंह, जयकिशन, सुखा, गोविन्द सहित भारी गिनती में शिव सैनिक हाज़िर हुए   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here