प्रभु को मन में बसा कर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ेगे तो खुद व खुद मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं हट जाएगी: साध्वी नीलम गायत्री

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल द्वारा श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में आयोजित श्री राम नवमी महोत्सव के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 प्रकाशानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में साध्वी नीलम गायत्री जी ने आज कथा को आगे बढ़ाते हुए सुंदरकांड की कथा में बतााया कि प्रभु को मन में बसा कर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ेगे तो खुद व खुद मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं हट जाएगी। जिस प्रकार सागर को पार करने के लिए भक्त हनुमान जी को आयी, लेकिन वह प्रभु श्री राम को मन में बसा कर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे और माता सीता का पता लगाकर प्रभु के पास वापिस आए। साध्वी जी ने कहा कि “राम ही केवल प्रेम प्यारा, जान ले जो जानन हारा” अर्थात उस परम पिता परमात्मा को केवल प्रेम ही प्यारा है। राम नाम का दीपक जिया में जला लो तो आपके अंतकर्ण में उजाला हो जाएगा।

Advertisements

दोपहर 12 बजे भगवान के जन्म की कथा अत्यन्त मार्मिक प्रसंग सुनाकर भक्तों को भाव विभोर किया। भगवान के जन्म के अवसर पर पुष्प बर्षा की गई बधाई गीत गाए गए उस पर श्रद्धालु झूमने नाचने लगे। प्रात: सुंदर कांड का पाठ पं. श्री राम शास्त्री द्वारा किया गया। उसके उपरांत कन्या पूजन, ब्राह्मण भोजन तथा विशाल भंडारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी ने सभी भक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “विप्र धेनू सुर संत हित, लीन्ह मनुज अवतार” निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गोपार” अर्थात भगवान भक्तों का उद्वार करने के लिए ही पृथ्वी पर अवतार लेते है। इस अवसर पर समाजकर्मी डा. अजय बग्गा, जिला स्वस्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह, सुपरडेंट संजय शर्मा, डा. सलेश, संदीप शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, राकेश सूरी, शम्मी वाालिया, पूर्व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, कक्कड़ कॉम्पलैक्स के डायरैक्टर फाईनैसस कुलवंत शर्मा, हरीश शर्मा, परमजीत पम्मी, राम, मा. सतपाल गुप्ता, विनोद कपूर, रिटा. बैंक मैनेजर बलदेव सिंह, अश्विनी शर्मा, मंडल के संरक्षक राजिंदर बिग एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here