राहुल गांधी की असभ्य भाषा का परिणाम है कि उन्हें अदालत ने सज़ा सुनाई: कर्मवीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी की अध्यक्षता करते हुए जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि माननीय अदालते ही हैं जिसके बल पर लोग न्याय लेने के लिए अदालतों में जाते हैं और उन्हें न्याय मिलता है, लेकिन जिस तरह तामिलनाडु के एक कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को 2 साल की जेल की सजा सुनाने को लेकर माननीय जज एस.वर्मा को उनकी जीभ काटने की धमकी दी है। कर्मवीर बाली ने कहा कि ऐसे नेताओं का अदालतों से भरोसा उठ चुका है। वह गुंडागर्दी से इंसाफ लेना चाहते है जो लोकतन्त्र के लिए खतरा है। उन्हें समझना चाहिए कि गुंडागर्दी की लोकतन्त्र में कोई जगह नही। ऐसी धमकी की जितनी भी निंदा की जाये कम है।

Advertisements

कांग्रेस को अर्श से फर्श पर लाने में ऐसे नेताओं का हाथ है। राहुल गांधी की असभ्य भाषा का परिणाम है कि उन्हें अदालत ने सज़ा सुनाई लेकिन पार्टी वर्करों को उनकी दी सज़ा से कुछ सीखना चाहिए लेकिन नंबर लेने के लिए वो दो कदम आगे बढक़र अब गलत ब्यान दे रहे है। पार्टी के जि़ला प्रमुख मजिकंदन पर सख्त कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, सुरेश कुमार, बलविन्दर सिंह, विधा भूषण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here