धार्मिक और सामाजिक कार्यों में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए:विशाल वर्मा

blood camp

vishl

-बजरंग दल ने लगाया रक्तदान कैंप, 32 यूनिट रक्त दान किया-
होशियारपुर। बजरंग दल की तरफ से भारत वर्ष में लगाए गए रक्तदान कैंपों की कड़ी के तहत होशियारपुर में भाई कन्हैया जी चैरीटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप लगाया। कैंप की अध्यक्ष जिला संयोजक विशाल वर्मा ने की जबकि विभाग प्रमुख शेरे पंजाब सिंह ने विशेष तौर से पहुंच कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 32 युवाओं ने रक्तदान तथा 4 युवाओं ने प्लेटलैट्स दान किए। इसके अलावा 67 युवाओं के ब्लड ग्रुप की जांच की गई और जरुरत पडऩे पर उन्हें रक्तदान के लिए तैयार रहने को कहा गया। इस मौके पर विशाल वर्मा ने प्रति वर्ष लगए जाने वाले रक्तदान कैंप की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल धर्म की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक कल्याण के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा भले ही चंद स्वार्थी लोगों के हत्थे चढ़ कर गल्त रास्ते अपना रहे हैं, मगर हमारा यह फर्ज बनता है कि युवा वर्ग की संभाल के लिए उनका ध्यान सामाजिक व देश हित के कार्यों लगाया जाए। इसीलिए बजरंग दल समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य आयोजित करता रहता है। इस मौके पर विशेष तौर से पहुंचे शेरे पंजाब सिंह ने रक्तदान के लिए युवाओं के जोश की सराहना करते हुए उन्हें इस नेक कार्य के लिए और भी जागरुकता फैलाने की बात कही। इस अवसर पर विशाल वर्मा, शेरे पंजाब सिंह व भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह पाहवा ने भी युवाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मनीश कपूर, नीरज हंस, चांद शर्मा, पंकज ठाकुर, विनय, कुनाल कालिया, दिनेश, राहुल, विजय, दीपू, संदीप, विकास बेदी, ज्योति शारदा सहित बड़ी संख्या मेें युवा उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here