हर नागरिक को शिक्षा के प्रसार के करने चाहिए प्रयास:रुचि चौहान

camp news copy

-सेव किड्स फाउंडेशन ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की-
होशियारपुर। सेव किड्स फाउंडेशन की तरफ से सरकारी एलीमैंट्री स्कूल फतेहगढ़ में एक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की तरफ से स्कूल के करीब 150 बच्चों को कापियां, पैंसिल एवं शॉपनर्स इत्यादि भेंट किए गए। फाउंडेशन की महासचिव रुचि चौहान ने फाउंडेशन की तरफ से बच्चों की भलाई के लिए किए जाते कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत सारे कार्यक्रम चला रही है तथा शिक्षा का प्रकाश हर बच्चे तक पहुंचे इसके लिए जरुरी है कि हम अपनी तरफ से भी कुछ प्रयास करें ताकि उन बच्चों तक भी पहुंच की जा सके जो किसी कारणवश शिक्षा से दूर हैं। रुचि चौहान ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जरुरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री, स्कूल यूनिफार्म व स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के साथ-साथ नशों से बचाव की जानकारी दी जाती है ताकि कोई भी बच्चा इनके अभाव में बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। इस मौके पर स्कूल मुखी दलजीत कौर ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर शुभम वर्मा, अनुराधा शर्मा, रोहिणी गौतम, सीता रानी, राहुल गौतम, सुखविंदरपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, मुकेश शर्मा, सीमा शर्मा, ग्लौनिस व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here