महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम होशियारपुर ने जीत के साथ बनाया बीसीसीआई रिकार्ड: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने 50 ओवरों के मैच में कप्तान सुरभी व वाइस कैप्टन अंजली शिमर के साथ प्रदर्शन की बदौलत जिला कपूरथला टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में रिकार्ड 698 रन बनाए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि कपूरथला में इस खेले गए मैच में होशियारपुर की टीम ने उपकप्तान अंजली शिमर के शानदार 315 रन नावाद तथा कप्तान सुरभी नारायण के शानदार 161 रन की नावाद पारी की बदौलत होशियारपुर की टीम ने 50 ओवरों में रिकार्ड 3 विकेट के नुकसान पर रिकार्ड 698 रन बनाए। अंजली शिमर व सुरभी ने चौथी विकेट के लिए शानदार 397 रनों की रिकार्ड सांझेदारी की। होशियारपुर की ओर से आस्था शर्मा ने 52 रन तथा वंशिका ने 24 रन का योगदान दिया। जीत के लिए 50 ओवरों में 699 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी कपूरथला की टीम 9.1 ओवरों में मात्र 16 रन पर ही आल आउट हो गई। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सुरभी नारायण ने 4 रन देकर 6 विकेट, हिया ने 2 विकेट व अन्नया ठाकुर ने कपूरथला टीम के एक खिलाड़ी को आउट किया।

Advertisements

डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर की टीम ने इस बड़ी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की टीम इस रिकार्ड प्रदर्शन की बदौलत महिला अंडर-19 क्रिकेट में बीसीसीआई का रिकार्ड बनाया। उन्होंने टीम की इस बड़ी जीत पर टीम के खिलाडिय़ों व टीम कोच दविंदर कल्याण को व टीम मैनेजर कुलदीप धामी को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि टीम ने जिस मेहनत व लगन के साथ सारा साल कड़ा अभियास किया है उनकी इस मेहनत की बदौलत ही होशियारपुर की टीम अपना बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है। टीम की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, संयुक्त सचिव विवेक साहनी व एचडीसीए के सभी पदाधिकारियों ने टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। होशियारपुर की इस टीम की जीत पर टीम की कोच दविंदर कौर कल्याण ने कहा कि होशियारपुर जल्द ही पंजाब के साथ-साथ भारत को भी क्रिकेट में भविष्य में अच्छे खिलाड़ी देगा। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का क्वार्टर फाइनल मैच पटियाला के साथ खेला जाएगा। डा. घई ने कहा कि टूर्नामैंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को एचडीसीए द्वारा सम्मानित किया जाएगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here