1 अक्तूबर राष्ट्रीय रक्तदान दिवस: रक्तदान, प्लेटलैट दान को जीवन का अभिन्न अंग बनाए: डा. अजय बग्गा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एवं इम्युनोहेमेटालोजी (आई.एस.बी.टी.आई.) ने सेहतमंद व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय रक्तदान दिवस 1 अक्तूबर को रक्तदान-प्लेटलैट दान को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का अवश्य संकल्प लें। सैंचूरियन ब्लड डोनर एवं आई.एस.बी.टी.आई. पंजाब चैप्टर के पैट्रन डा. अजय बग्गा ने 18 से 65 वर्ष तक के सेहतमंद व्यक्तियों से रक्तदान दिवस पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि देश में प्रत्येक दो सैकेंड पश्चात् किसी न किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है एवं प्रत्येक तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी स्वयं खून की आवश्यकता पड़ती है। डा. बग्गा ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य के शरीर में 5 से 6 लीटर रक्त विद्यमान होता है।

Advertisements

खूनदान करने के एक दिन पश्चात् प्लाजमा पूरा हो जाता है। सफेद कोशिकाएं एवं प्लेटलैट्स पूरे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि खूनदानी 90 दिन के पश्चात् पुन: रक्तदान कर सकता है। डा. बग्गा ने बताया कि वर्तमान चिकित्सा प्रणाली में खून से प्लेटलैट्स व प्लाजमा इत्यादि अलग करके ट्रांसफ्यूज करने का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। अंग प्रत्यारोपण, कीमोथैरेपी व डेंगू जैसी बीमारियों में प्लेटलैट्स ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता बनी रहती है। इसलिए प्रत्येक 18 से 60 वर्ष के तंदरुस्त व्यक्ति को जिसके रक्त में दो लाख से अधिक प्लटलैट्स विद्यमान हों, प्लेटलैट दान हेतु तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्लेटलैट दानी 72 घंटे के पश्चात् प्लेटलैट दान कर सकता है। प्रैस विज्ञप्ति में डा. बग्गा ने कहा कि 17 सितम्बर को देशभर में मेगा बल्ड डोनेशन कैंप में लगभग एक लाख व्यक्तियों ने खूनदान करके विश्व रिकार्ड स्थापित किया है, जिसकी प्रशंसा दुनियाभर में की जा रही है। 17 सितंबर से प्रारम्भ खूनदान अभियान राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर समाप्त होगा तथा आवश्यकता है कि आने वाले दिनों में इस जागरूकता अभियान के थीम ‘रक्तदान सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है – प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचाएं’ को सार्थक बनाए रखने के लिए देशभर में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सैमीनार, रैलियों इत्यादि का आयोजन निरंतर किया जाता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here