जांच उपरांत जरुरतमंदों को राशन सामग्री मुहैया करवा रही है सहकार भारती: चेतन सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहकार भारती होशियारपुर ईकाई की तरफ से जिला प्रधान अनिल सूद की अगुवाई में जरुरतमंदों को राशन सामग्री भेंट किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। मांग अनुसार और कार्यकर्ताओं द्वारा मांग करने वाले की पारिवारिक स्थिति को देखने उपरांत उसके घर राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भी जरुरतमंद वंचित न रह सके। इस मौके पर प्रांत सहसंयोजक चेतन सूद ने बताया कि कई लोग मुफ्त में राशन मिलने पर स्टॉक कर रहे हैं तथा इस चक्कर में कई जरुरतमंद लोगों तक पहुंच नहीं हो पा रही थी। इसलिए सहकार भारती द्वारा मांग करने वाले की जांच करने उपरांत उसके परिवार के सदस्यों के हिसाब से 10 से 15 दिन का राशन मुहैया करवाया जा रहा है तथा अगर आपदा की घड़ी बढ़ती है तो मांग आने पर पुन: राशन मुहैया करवाया जाएगा।

Advertisements

 

murliwala

इसके लिए सभी का पता एवं फोन नंबर नोट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्य बिना किसी सरकारी सहायता के शहर निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है तथा आई.एम.ए. होशियारपुर के अध्यक्ष डा. हरीश बस्सी द्वारा मैडीकल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं व अस्पताल की तरफ से एक एम्बुलैंस भी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष रवि शर्मा, महामंत्री मुनीश कपूर, मंत्री नवीन मरवाहा, कोषाध्यक्ष विनय सूद, टीम लीडर शिवम सूद, रिक्की मल्होत्रा, विक्की मल्होत्रा आदि इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं, जोकि दिन-रात मानव सेवा में इस कार्य को पूर्ण करने में अपनी सेवाएं निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here