अधिकारियों की मिलीभगत से बढ़ रही खाने वाली चीजों में मिलावट :बीटीएफ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक विशेष बैठक कार्यलय में हुई। बैठक में नेताओं ने खाने वाली चीजों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही मिलावट संबंधी सरकार तथा जिला प्रशासन नाकामयाब रहा है। मिलावट रोकने के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी व कर्मचारी ही मिलावटखोरों से मिले हुए है। त्योहारों के दिनों में घी, रिफाइंड, सरसों का तेल, पनीर , मिर्च, मसाले, मिठाइयों में प्रयोग होने वाला दुध, पनीर के अन्य खाघ पदार्थों को अगर ईमानदारी से चैक किया जाए तो हर चीज में मिलावट पाई जाएगी पर सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी रिश्वत लेकर इनके सैंपल पास कर दिए जा रहे है। दिखावे के तौर पर कुछ के सैंपल फेल बता कर समाचार बना दिए जाते है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही बीमारियां मिलावट के कारण ही है।

Advertisements

नेताओं ने कहा कि जनता की वोटों द्वारा विधानसभा व लोकसभा में बैठे राजनीतिक नेता जनता की जरुररतों को पूरी करने में असमर्थ रहे है परंंतु खाने वाली चीजों में मिलावट रोकनी उनके लिए जरुरी ज्यादा जरुरी है क्योंिक कल को यह चीजें इनको भी खानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मिलावटी चीजों से बाजार भरा पड़ा है परंतु अधिकारियों द्वारा मामला किसी पर दर्ज नहीं किया जाता। नेताओं ने मांग की कि सरकार मिलावट के खिलाफ सखत कदम उठाते हुए कानून की धारा लागू करे तथा कम से कम दस वर्ष की सजा व जुर्माने सहित हो। रिश्वत लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सजा दुगनी होनी चाहिए। दुकानों व गोदामों पर पड़ा देसी घी, सरसों का तेल, रिफाइंड तथा मिठाई के सैंपल सार्वजनिक तौर पर भरे जाए तथा क्या कार्यवाही की गई है समाचार पत्रों द्वारा सार्वजनिक किया जाए ताकि मिलावट करने वालों पर काबू पाया जा सके।

उन्होंने चेतावनी देते हुए सरकार व जिला प्रशासन को कहा कि अगर खाने वाली चीजों में मिलावट बंद ना हुई तो आरोपियों के खिलाफ तथा रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो बेगमपुरा टाइगर फोर्स इसको गंभीरता से लेते हुए पंजाब के अन्य संगठनों को साथ लेकर पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन करेगी तथा जागरूकता अभियान चलाएगी। इस बैठक में चेयरमैन तरसेम दीवाना, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लण, राष्ट्रीय महासचिव अवतार बस्सी खवाजू, तारा चंद सीनियर नेता, अमरजीत संधी, सोमदेव संधी, बीरपाल ठरोली, बब्बू सिंगड़ीवाला, अमरजीत तलवंडी अराइयां,कक्कू भगत नगर, हंसराज राणा, सुखदेव असलामाबाद, लवली भलवान, राकेश कुमार भट्टी, राम लुभाया मल्ल मजारा, अशोक कुमार कटोच, हरबंस लाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here