श्रीमद्भागवत कथा शुरु: गोस्वामी गौरव कृष्ण के भजनों पर झूमें श्रद्धालु

bhagwat-katha-1st-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वैल्फेयर कमेटी, होशियारपुर की तरफ से रोशन ग्राउंड में करवाई जा रही श्री मद्भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक गौरव कृष्ण शास्त्री जी ने श्रीमद्भागवत जी का महात्म और कलियुग में इसका अनुसरन क्यों जरुरी है संबंधी कथा की।

Advertisements

bhagwat-katha-1st-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Punjab

इससे पहले गोस्वामी गौरव कृष्ण शास्त्री जी का होशियारपुर पहुंचने पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया और उन्हें बैंडबाजों की धुन एवं संकीर्तन करते हुए कथा स्थल तक लाया गया। जहां पर कई गणमान्यों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर यजमान के तौर पर विजेश गुप्ता एवं प्रभारश्मि गुप्ता ने श्रीभागवत जी का पूजन किया।

bhagwat-katha-1st-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Punjab

इस मौके पर कथा करते हुए गौरव कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि श्रीमद्भागवत साक्षात भगवान का रुप है और इसके स्मरण मात्र से ही कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। कलियुग में इसका अनुसरन करके हम प्रभु को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उनके द्वारा बहाई गई भजनों की गंगा में पंडाल में उपस्थित प्रत्येक श्रद्धालु ने खूब गोते लगाए और झूम-झूम कर अपने सांवरिया के दरबार में हाजिरी लगवाई।

bhagwat-katha-1st-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Punjab

इस अवसर पर कमलजीत सेतिया, सुषमा सेतिया, मनीष गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स), कुशा गुप्ता, दीपक शारदा, रघुवीर बंटी, मीनाक्षी शारदा, रोहित शर्मा, रोहित राधे, अनिल, विक्का, राजन शर्मा, धीरज, पप्पी सोढी, सुरिंदर कौशल, विनोद, चेतन, विजय, मोहित एवं सन्नी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

bhagwat-katha-1st-day-roshan-ground-Hoshiarpur-Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here