नैशनल चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में चौहाल स्कूल ने मारी बाजी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नैशनल चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस 2017 के तहत सरकारी हाई स्कूल कमालपुर में करवाए गए जिला स्तरीय मुकाबलों में सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनीयर व जूनियर दोनो वर्गो में पहला स्थान प्राप्त किया। साईंस टैक्रालोजी एंड इनोवेशन फार ससटेनेवल डिवैलपमैंट थीम में सीनीयर वर्ग मे चौहाल के विद्यार्थियों आंचल डोगरा, रीना, निकिता, ममता, ममता रानी व सौरभ की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में पूजा, निम्रता, शालू, मनजोत व रीना की टाम ने पहले स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को स्कूल के साईंस लैक्चरार अशोक कुमार कालिया व लवजिंदर सिंह ने इस प्रतियोगिता के लिए दिन रात एक करके मेहनत करवाई थी।

Advertisements

विजेताआें को जिला साईंस सुपरवाईजर डा. कुलतरणजीत सिंह ने पुरस्कृत किया। इन मुकाबलों में जजों की भूमिका सेवामुक्त मुख्याध्पक जतिंदर तिवारी व राकेश कुमार ने निभाई। जानकारी देते हुए अशोक कालिया ने बताया कि अब विजेता बच्चे स्टेट स्तर पर होशियारपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल प्रिंसीपल इंदिरा रानी, लैक्चरार संदीप सूद, पूनम विर्दी, रजनी, निर्मला देवी, डा. बलविंदर कौर, शशि वाला, आकाशदीप कौर, कंवलदीप कौर, सुनीता, राजीव, राज कुमार, मुकेश कुमार ने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह बच्चे स्टेट स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन करेंंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here