ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र तथा ओओएटी क्लीनिक में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिशनर कम चेयरपर्सन ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर तथा डॉ.हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर-कम-मैंबर सचिव होशियारपुर के निर्देशानुसार आज ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र तथा ओ.ओ.टी. क्लीनिक होशियारपुर में डॉ.साहिलदीप सल्लण मेडिकल अफसर, डॉ. अमृतपाल सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल अफसर की उपस्थिति में 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योग गुरू स्वामी ज्ञानचंद की ओर से मरीज़ों तथा स्टाफ को योग क्रियाएं करवाईं गईं तथा उन्होंने योगा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि योग आत्मा तथा परमात्मा के साथ मेल करवाने का मुख्य साधन है।  

Advertisements

इस अवसर पर डॉ.अमृतपाल ने कहा कि योग सब गुणों का खजाना है, इसलिए हम सब को योगा करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.साहिलदीप ने कहा कि योग के साथ व्यक्ति शरीरिक तथा मानसिक तौर से तंदरूस्त रहता है। इस अवसर पर मैनेजर निशा रानी, पार्षद संदीप कुमारी, पार्षद प्रशान्त आदिया, पार्षद राजविन्दर कौर, पार्षद प्रभजोत कौर, स्टाफ नर्स हरदीप कौर, स्टाफ नर्स  सनप्रीत सिंह, स्टाफ नर्स बिक्रमजीत सिंह, सुखविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here