भाईचारे, सौहर्द और शान्ति का प्रतीक है ईद-उल-अजहा का त्यौहार: खुर्शीद अहमद/डा. बाली

होोशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ईद-उल-अजहा की नमाज़ जालंधर रोड पर स्थित ईदगाह में अदा की गई। इस दौरान इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के प्रधान खुर्शीद अहमद ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है। 

Advertisements

इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के महासचिव डॉ. मोहम्मद जमील बाली ने सबको ईद की बधाई देते हुये कहा कि हमारे धार्मिक त्यौहार हमें आपस में सौहर्द और शान्ति से रहना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि  हिंसा से दूर हमें समाज और देश भलाई के कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाना चाहिए। इसी में समस्त मानव जाति का कल्याण है। 

इस अवसर पर हाजी गुलाम हुसैन, साबिर आलम, डॉ. मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद असलम, खलील अहमद, अयूब खान, रियाज़ अंसारी, रोशन मोहम्मद, मोहम्मद वकील (सुरमू) पहलवान, मेजर मोहम्मद, प्रिंस खान, फतेह मोहम्मद आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here