मरणोपरांत नेत्रदान करके किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशन करने के लिए आगे आएं: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोटरी आई बैंक व कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की तरफ से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में सक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बलदेव राज निवासी गढ़दीवाला जोकि पिछले लंबे समय से अंधेरी जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। उन्हें नई आंख लगवाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन वैष्णो धाम मंदिर में किया गया। जिसमें विशेष तौर पर रमेश चंद शर्मा, रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट, सेंट्रल एक्साइज एंड टैक्सेशन जोकि हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से और जे.बी बहल चेयरमैन उपस्थित थे। इस मौके पर रमेश चंद शर्मा ने बलदेव राज की पट्टी खोलते समय कहा कि रोटरी आई बैंक प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कार्निया ब्लाइंडनेस से पीडि़त लोगों को रोशनी देकर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रह है और अब हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने पहल करते हुए अपने नेत्रदान करने का प्रण पत्र भरा।

Advertisements

हिमाचल प्रदेश में भी जल्द लगाए जाएंगे नेत्रदान जागरुकता कैंप

उन्होंने कहा कि जब भी किसी नेक कार्य की शुरुआत करनी हो तो वह अपने खुद से ही करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि आंखे हमारे शरीर का अनमोल अंग है तथा इसकी संभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। क्योंकि इसके बिना खुशहाल जिंदगी कल्पना करना भी मुश्किल है। इस लिए आंखों से जुड़ी हर समस्या को हलके में न ले तथा जरा सी समस्या होने पर तुरंत डाक्टर से सलाह ले। इसके साथ ही मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प ले क्योंकि आपके इस संकल्प से कई लोगों की जिंदगी में रोशनी भरी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत नेत्रदान करके किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशन करने के लिए हमें आगे आना चाहिए जिससे कि जल्द ही भारत को कर्निया ब्लाइंडनेस से मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर चेयरमैन जेबी बहल ने बताया कि बलदेव राज जोकि पिछले लंबे समय से कार्निया ब्लाइंडनेस के कारण अंधेरी जिंदगी व्यतीत कर रहा था उसे रोटरी आई बैंक द्वारा एक आंख डलवाकर उन्हें पुन: देखने के काबिल बनाकर सोसायटी ने लक्ष्य की पूर्ति में एक कदम और बढ़ाया है।

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हमारे शास्त्रों में कन्या दान एवं अन्न दान का महत्व है उसी प्रकार आज के समय में नेत्रदान भी हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग बन रहा है। जिसके प्रति सोसायटी द्वारा जागरुकता फैलाई जा रही है। इस अवसर पर प्रिंसीपल डीके शर्मा, मदन लाल महाजन, दीपक मेहंदीरत्ता, अमित नागपाल, जसवीर कंवर, रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, जसवीर सिंह, रकेश भार्गव, अविनाश सूद, रवि मनोचा प्रधान अरोड़ा महासभा, जगदीश अग्रवाल, मीना बहल, निधी खुल्लर, तरुण सरीन, दविंदर सिंह, सतनाम सिंह, शाम लाल चौधरी प्रधान वैष्णो धाम मंदिर, विजय कश्यप, कुलदीप मल्होत्रा, रविंदर ठाकुर, महिंदर पाल गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here