गुरबानी प्रसारण का हक बादल परिवार के हाथों में जाने की आज्ञा नहीं दी जायेगी: मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़) । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सूबे के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को दी सिक्ख गुरुद्वारा एक्ट- 1925′ में प्रस्तावित संशोधन को मंज़ूरी देने की अपील की है जिससे श्री हरिमंदिर साहिब से पवित्र गुरबानी के प्रसारण पर बादल परिवार की एकाधिकारी ख़त्म किया जा सके।राज्यपाल को लिखे पत्र में भगवंत मान ने दुख व्यक्त किया कि श्री हरिमन्दर साहब से सर्व सांझी गुरबानी के प्रसारण पर एक राजनैतिक परिवार के अधिकार वाले एक विशेष चैनल ने एकाधिकार कायम किया हुआ है और इससे लाभ कमा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महान गुरू साहिबान की शिक्षा के प्रसार और श्री हरिमंदिर साहिब से सर्व सांझी गुरबानी का प्रसारण सभी के लिए मुफ़्त यकीनी बनाने के लिए पंजाब विधान सभा में  ‘दी सिक्ख गुरुद्वाराज़( संशोधन) बिल- 2023’ लाया गया था। उन्होंने कहा कि ‘ दी सिक्ख गुरुद्वारा एक्ट- 1925’ में धारा 125- ए दर्ज की गई थी और विधान सभा ने इस को बड़े बहुमत से पास कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे यह बिल राज्यपाल के हस्ताक्षरों के लिए 26 जून, 2023 को भेज दिया था परन्तु इस पर अभी भी दस्तखत नहीं किये गए। उन्होंने कहा कि इसमें देरी करने से पंजाब के लोगों के लोकतांत्रिक हक को दबाया जा रहा है। भगवंत मान ने राज्यपाल को बताया कि उक्त चैनल का शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के साथ समझौता 23 जुलाई, 2023 को ख़त्म हो जायेगा। 

Advertisements

मुख्य मंत्री ने कहा कि यदि राज्यपाल इस बिल को तुरंत स्वीकृति नहीं देते तो इस के साथ दुनिया भर में लाखों श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबानी का लाइव प्रसारण देखने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस के साथ विश्व भर में बसते सिक्खों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचेगी। भगवंत मान ने राज्यपाल को इस बिल पर जल्दी से जल्दी हस्ताक्षर करने के लिए कहा जिससे अलग-अलग चैनलों और अन्य माध्यमों के द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबानी का मुफ़्त प्रसारण किया जा सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here