निर्देशक विनोद सिद्धू साथी कलाकारों के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दे रहे संदेश

Director-Vinod-Sidhu-awarness-program-Talwara-rigion-Hoshiarpur-Punjab-Beti-Bachao-Beti-Padao.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। निर्देशक विनोद सिद्धू की देखरेख में जिला होशियारपुर के तलवाड़ा क्षेत्र (स्कूलों, कालेजों एवं गांवों) में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत टीम द्वारा गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि बेटियों के प्रति संकुचित सोच के लोगों की सोच को बदला जा सके।

Advertisements

Director-Vinod-Sidhu-awarness-program-Talwara-rigion-Hoshiarpur-Punjab-Beti-Bachao-Beti-Padao.jpg

इस संबंधी जानकारी देते हुए डायरैक्टर विनोद सिद्धू ने बताया कि सी.डी.पी.ओ. पंकज शर्मा की अगुवाई में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा बहुत ही प्रभावशाली ढंग से लोगों को इस नारे की सार्थकता के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तलवाड़ा में इस मुहिम के तहत करीब 40 गांवों को कवर किया जाना है तथा अब तक करीब 25 गांवों के लोगों में उक्त अभियान के तहत जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान कलाकार सन्नी, मुकेश, विशाल, सर्बजीत व अविनाश आदि गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने में अहम रोल अदा कर रहे हैं।

Director-Vinod-Sidhu-awarness-program-Talwara-rigion-Hoshiarpur-Punjab-Beti-Bachao-Beti-Padao.jpg

उन्होंने बताया कि इस दौरान कई लोग समाज में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाते हैं, जिसका उनकी टीम द्वारा बहुत ही प्रभावशाली ढंग से जवाब दिया जाता है ताकि लोगों की मानसिकता बदली जा सके। इस मुहिम में गांवों की पंचायत एवं सुपरवाइजर्स मैडम सुरिंदर कौर, गुरमीत कौर एवं मैडम राज कुमारी द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here