मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़कों पर धुमाने वाले ज़ालिमों को कम से कम फांसी की सज़ा दी जाये: बेगमपुरा टाईगर फोर्स 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक आपातकालीन मीटिंग फोर्स के सब दफ्तर अड्डा बसी किक्करां में बेगमपुरा टाईगर फोर्स के तेज तरार रफतार वाले पंजाब प्रधान वीरपाल ठरोली की प्रधानगी में हुई। इस मीटिंग में फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा तथा जिला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि मणिपुर के अंदर सामप्रदायिक और जातीय हिंसा की घटनाओं में रोज वृद्धि हो रही है, जो कि मई महीने से शुरु हो कर अभी तक बिना किसी रोक टोक के जारी है। यह भाजपा सुशासन और कॉरपोरेट हिन्दुतत्व अंग हैं।

Advertisements

उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश में अपने वोट बैंक को पक्का करने के लिए बहुसंख्य वर्ग को अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ किया जा रहा है। गत दिनो दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर धुमाया गया, जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। असलीयत में यह भाजपा की फूट डालो और राज करो नीति का परिणाम ही है। केन्द्र की मोदी सरकार ने इन घटनाओं पर चुप्पी साधी हुई है, उन्होने कहा कि अब तक की विभिन्न घटनाओं में 120 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। कई घर जलाये जा चुके हैं, 30 हजार से अधिक लोग अपने घर छोड़ कर जा चुके हैं। सैंकड़ो वाहना आग की लपेट में आ चुके हैं तथा करोड़ों रुपये की सम्पति का नुकसान हो चुका है। नेताओं ने कहा कि जो लोग आर.एस.एस. की नीतियों के साथ असहमति जता रहे हैं यां आलोचना करते हैं उनके उपर झूठे देश द्रोह के मुक्दमें दर्ज किये जा रहे हैं, भाजपा की घटिया राजनीति के कारण ही यह स्थिति बनी हुई है।

उन्होने कहा कि गत दिनों एन.एफ.आई.डव्लयु से संबंधित महिला और उनकी टीम द्वारा मणिपुर में घटी विभिन्न घटनाओं की तथ्यों के आधार पर जांच की परन्तु मनुवादी ताकतों द्वारा उनके खिलाफ हिंसा भड़काने के झूठे आरोप लगा कर पर्चे दर्ज कर दिये गये। बेगमपुरा टाईगर फोर्स का मानना है कि मनुवादी ताकतों द्वारा मणिपुर में हिंसा और नफरत की राजनीति की जा रही है। इस अवसर पर मीडिया इंचार्ज चन्द्र पाल हैप्पी, मनप्रीत कोहली, अजय कुमार, विक्की सिंह पुरहीरां, गुरप्रीत कुमार,सनी सीना, भिंदा सीना, अपनदीप, दोआबा इंचार्ज जस्सा सिंह नंदन, सतीश कुमार शेरगढ़, चरणजीत सिंह , राम जी, बलविंदर शेरगढ़िया, गगनदीप शेरगढ़िया, अमरीक शेरगढ़िया, भुपिन्द्र माना, अवतार तारी माना, विजय कुमार शीहमार, पम्मा डाडा, जसवीर शेरगढ़िया, अमरीक सिंह शेरगढ़िया, गोगा मांझी, राज कुमार बद्धन, अशोक कुमार, डिम्पी, अविनाश सिंह, अमनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, इन्द्रपाल सिंह, विशाल बसी बाहिया, बिट्टू विरदी पंच शेरगढ़, कमलजीत सिंह, ज्ञान चन्द, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, मनीष कुमार, दविन्द्र कुमार, चरणजीत टांडा, नरेश कुमार शहरी प्रधान, बाली, गुरप्रीत गोपा, निक्का बसी किक्रा, रवि, दीपू नलोईयां, भुपिंद्र कुमार बद्धन, अवतार डिम्पी, चरणजीत डाडा, कमलजीत डाडा सहित फोर्स के अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here