रीना चौहान बनी एनएच 3 प्रभावित पीड़ित मंच के महिला विंग की अध्यक्ष

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्टः रजनीश शर्मा। एनएच 03 प्रभावित पीड़ित मंच शीघ्र ही अवाहदेवी में कोट से लेकर सरकाघाट तक के पीड़ितों की एक हंगामी  बैठक का आयोजन करेगा। बैठक में एनएच निर्माण में डंगे की गुणवत्ता, सेफ्टी वॉल, मुआवजे में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।  रविवार को  बारीं मंदिर में आयोजित एनएच 03 प्रभावित पीड़ित मंच की बैठक में रीना चौहान को प्रभावित पीड़ित मंच के महिला विंग की अध्यक्ष बनाया गया जबकि नीलम को महासचिव बनाया गया। प्रशासन द्वारा गठित  एनएच शिकायत निवारण समिति के सदस्य  अजय चौहान तथा जोगराज ने बताया कि  लोगों के मकान एनएच की खुदाई से गिरने की कगार पर हैं।

Advertisements

पेयजल पाइपें टूटने से लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। कई जगह खुदाई से बिजली के पोल गिरने की कगार पर हैं।  टौणी देवी सिनियर सेकंडरी स्कूल की दीवारें एनएच के मलबे से भरी पड़ी हैं।  एनएचएआई के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच जमीनी हालात देखने की कोशिश ही नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि  सड़कों पर पानी भरा हुआ है और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। ऐसे में अब इन सब मुद्दों को लेकर शीघ्र ही अवाहदेवी  मंदिर में कोट से लेकर सरकाघाट तक की पीड़ितों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग में शामिल रीना चौहान , नीलम, कुलदीप सिंह, रजनीश, अजय चौहान, एचएस डोगरा, राजेश, संजीव चौहान, अनंत राम चौहान ने एक मत से कंपनी द्वारा अब तक किए गए निर्माण से असंतोष जताया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here