डॉ. सीमा गर्ग ने सुनने से अक्षम बच्चे को नि:शुल्क श्रवण यंत्र किया प्रदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बम्भोवाल ब्लॉक बुढ़ाबर के 11 वर्षीय बच्चे अनिल कुमार, जो जन्म से ही सौ प्रतिशत सुनने में अक्षम था, को स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया ।

Advertisements

इस अवसर पर चर्चा करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने बताया कि इसमें स्पीच एवं ऑडियोलॉजिस्ट थेरेपिस्ट योग राज राणा एवं संदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की एडीआईपी योजना के तहत यह बच्चा अनिल कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव बंभोवाल तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर, जो सरकारी मिडिल स्कूल बंभोवाल में छठी कक्षा का छात्र है, को सिविल अस्पताल में डी.ई.आई.सी में पंजीकृत करवाया गया।

और इसका बैरा टेस्ट सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में मुफ्त में किया गया था। डा.सीमा ने बताया कि किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति जिस का बैरा टेस्ट हो चुका हो वह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, सिविल अस्पताल होशियारपुर डीईआईसी सेंटर पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here