श्री ब्राह्मण सभा में सक्रांति पर करवाया गया हवन और मनाया गया मां भगवती दुर्गा मूर्ति स्थापना दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा की तरफ से एकता नगर, भगवान परशुराम भवन में गत वर्षो की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में सिंह मास की सक्रांति के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए हवन यज्ञ मुख्य यजमान पंडित रामपाल शर्मा और मीना शर्मा पार्षद, वरुण शर्मा आशु और उनकी धर्मपत्नी प्रिया शर्मा, कृषिका शर्मा और रुतविका शर्मा होशियारपुर वालों ने सपरिवार अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद जी द्वारा संपूर्ण करवाया गया।

Advertisements

प्रधान मधुसूदन कालिया ने बताया कि आज मूर्ति स्थापना दिवस भी है ! श्रीमती कृष्णा कालिया एवं कालिया परिवार ने मां भगवती दुर्गा जी , श्री हनुमान जी और श्री भैरव बाबा जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी, इसलिए आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है ! पंडित गुरुदेव प्रसाद और पंडित डीके तिवारी ने बताया कि सक्रांति के दिन नदी में स्नान करने के साथ सूर्य देवता की पूजा करने से वैभव धन की प्राप्ति होती है और सिंह संक्रांति पर भगवान विष्णु और श्री नरसिंह भगवान की पूजा करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।

पंडित मनोज दत्ता ने बताया कि इस संक्रांति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है, इसी कारण गाय का घी का अधिक महत्व होता है इसलिए इसे घी सक्रांति भी कहा जाता है ! इसी कारण दान के साथ घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है !!

इस शुभ अवसर पर “द स्टैलर न्यूज़” के मुख्य संपादक पंडित संदीप डोगरा जी विशेष तौर पर मौजूद हुए !! इस अवसर पर संरक्षक हरीश ऐरी ,कमलेश शर्मा,कृष्ण शर्मा, सुरेश तिवारी, जगमोहन शर्मा , कृष्ण गोपाल मोदगिल, ओंकार नाथ, मनोज दत्ता,अनिल शर्मा,संदीप शर्मा ,जितेंद्र शर्मा , राकेश भार्गव, कमलेश्वर दत्त शोरी, दीपक शर्मा, अनिल भार्गव,राजेंद्र मोदगिल, सेवक राम दत्ता जैलदार ,संजीव दत्ता, अश्विनी शर्मा, रविंद्र शर्मा, एडवोकेट विकास शर्मा और एडवोकेट शाश्वत शर्मा, प्रदीप भारद्वाज,सुनील दत्त पराशर, राममूर्ति शर्मा, विश्वास प्रभाकर ,प्रताप शर्मा, संदीप भारद्वाज,राकेश शर्मा, संजीव ऐरी ,विकास शर्मा, मुकेश शर्मा,अजय शर्मा, वरुण शर्मा, दर्शन कौशल, रविंद्र दत्ता, चैतन्य वतसेन, कमांडेंट प्रदीप डोगरा,छोटा अश्वनी, सोनू जोशी, सुरेश गुरु ,मनदीप गौतम, कमलजीत शर्मा, सुनील कालिया, राकेश शारदा, दविंदर शर्मा, इंजीनियर रामपाल वशिष्ठ, राहुल वशिष्ठ,अजय कालिया, संजीव कालिया, अश्वनी कालिया, गौरव शर्मा ,पवन शर्मा ,योगेश शर्मा , सतीश कौशल, अशोक शर्मा, राजन पंडित, सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राजीव मोदगिल, इशांत शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,पुनीत शर्मा , अनुराग कालिया और लेडीस विंग की प्रधान सीमा शर्मा , कृष्णा कालिया, रेणुका शर्मा, मीना शर्मा, सुमन वतसेन, ममता कालिया, हीना जोशी, प्रीति शर्मा, नीना शारदा, शमा जोशी, मंजू कालिया, आशा दत्ता ,रितु कालिया, अनीता दत्ता, ज्योति कालिया, राकेश शर्मा, मंजू शर्मा, मीना शर्मा आदि अन्य ब्राह्मण रतन सभा में सम्मिलित हुए और अंत में सभी आए हुए बंधुओं ने प्रसाद रूपी लंगर ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here