जेम्स कैंबरिज इंटरनैशनल स्कूल में लगाया नशे की लत तथा इलाज सम्बन्धी जागरूकता सैमीनार 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोमल मित्तल आई.ए.एस डिप्टी कमिशनर-कम- चेयरपर्सन, डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर होशियारपुर के आदेशानुसार ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र तथा ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक होशियारपुर की ओर से जेम्स कैंबरिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर में प्रिंसीपल सरत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता सैमीनार करवाया गया। इस अवसर पर सेहत तथा परिवार भलाई विभाग होशियारपुर से प्रशांत आदिया काऊंसलर रिसोर्स पर्सन के तौर हाज़र हुये।

Advertisements

इस अवसर नशे की लत के बुरे प्रभावों तथा इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब की ओर से नशे की लत का इलाज मुफ्त किया जाता है जिसके लिए होशियारपुर में 02 नशा मुक्ति केन्द्र, 01 पुनर्वास केन्द्र तथा 17 ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक हैं। इस अवसर पर इसके इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि यह संदेश हर घर, हर गली, मुहल्ले तक पहुंचाओ ताकि जो मिलकर पंजाब को तंदरूस्त, खुशहार तथा नशा मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर बच्चों को नशा मुक्त रहने की शपथ भी चुकाई गई।

इस सैमीनार में 325 विद्यार्थियों तथा स्कूल के अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कमल पठानिया, अमनदीप, विजय, उपासन, सुमन सूद, रिचर्ड, जोयल, मनीष, हरकिरत पाल, प्रिया शर्मा, मनजीत कौर, राजविन्दर कौर, हरमनदीप सिंह, वरूण, निधी अग्निहोत्री, रमेश शांडिल, दिव्या राजपूत, मीनू सैनी, रीना रानी, नीरजा कश्यप, रोहित तथा अन्य उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here